बिहार के पुरबी चंपारण के घोटाले बाजों ने गजब -गजब के करामत दिखाने ,शुरू करदिये हैं , बताया जाता है के ,जब पुरबी चंपारण के कल्यानपुर ब्लाक के तहत ,मनिचाप्रा पंचायत के घोटाले बाज अपने गुनाह पर ,पर्दा डालने के गरज ,से , वहां की विधि वेवस्था , बीगारकर अपने को बच निकले के पर्यास ,में लगे हुए ,हैं सुचना अधकार के तहत सरकार के द्वारा चलाई जारही विभिन ,योजनाओं की मांग की थी. बिहार BROADCASTING CORPORATION उन घोटालों क परथ्मिकता देते हुए , परकाशित समय समय ,पर लगातार ,कर रही है. जिससे बौखलाए ,कुछ जन्पर्तिनिधि ,और ब्लाक अधिकारी , माहौल ,ख़राब कर समाज के अच्छे ,लोगों को ,फँसाकर ,अपने ,काले ,कारनामों पर पर्दा डालने के चक्कर में हैं. अतः सरकार को चाहिए पूरे घोटाले की उचास्तारिये , जाच ,कराते हुए ,दोषियों ,के ,खिलाफ करी ,करवाई ,करते हुवे जनता ,का ,पैसा घोटालेबाजों ,से ,वापस करन...
सच का साथी