करनल पुरोहीत और मेजर उपाध्याय ने ATS को हथीयार सप्लाई किये थे?


कर्नल पुरोहित और मेजर उपाध्याय ने ATS को हथियार सप्लाई किया किया था : (देफा)

मुंबई 29 , नवंबर 2013 (press Relesa)

26/11 मुंबई दहशत गर्दाना हमला में शहीद होने वाले ,दहशत गर्दी के चेहरे पर चढ़े भगवा नकाब को पहली बार उतारने में कामयाबी हासील करने वाले ATS दस्ता के आला अफसर हेमंत करकरे की जानीब से मालेगांव 2008 बम धमाका मामले में फौज से संबंध रखने वाले दो आरोपी से sambandhit "ATS"के आला अफसर ने किसी प्रकार की जानकारी होने से इनकार किया और कहा के उसे इस बात की जानकारी नहीं के इस मामले में हेमंत करकरे ने करनल पुरोहीत और मेजर उपाध्याय को भी गिरफ्तार किया था . उसे इस बात की भी जानकारी नहीं के हेमंत करकरे ने किन किन बम धमाकों की तहकीकात की थी और कुल कितने लोगों को गिरफ्तार किया था ? वाजेह हो के फ़ौज से संबंध रखने वाले इन दो आरोपियों के इल्जाम के तेहत गिरफ्तारी की इंटरनेशनल लेवल पर चर्चा का विषय बना था और इन आरोपियों के बाद साध्वी प्रग्या सिंह ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद देश की जनता को दहशत गर्दी अर्थात आतंकी खेल के पीछे खेले जा रहे असल खेल का पता चला था ..........लेकिन ............हैरत अंगेज बात ये है के खुद ATS के अफसर को ही इस बात की जानकारी नहीं है के उस वक़्त के उसके सीनियर अफसर sawargiye हेमंत करकरे ने उन दो अफसरों को गिरफ्तार किया था । maharashtra में हुए एक आतंकी वारदात औरंगाबाद हथियार जब्ती मामला में बतौर गवाह पेश हुए ATS के आला अफसर किशन shinghal ने आज यहाँ इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पैरवी करने वाले जमीअतुल ओलेम maharashtra (अर्शद मदनी) के देफाई वकील (बचाव paksh) अब्दुल वहाब खान की जानीब से नवे दिन पुछे गए एक सवाल के जवाब singhaal ने कहा के उसे इस बात की जानकारी नहीं है के शहीद हेमंत करकरे ने ही मालेगांव बम धमाके मामले की जांच की थी और भगवा संगठनों से संबंध रखने वालों को इस मामले में गिरफ्तार किया था । विशेष मकोका अदालत के जज GT Qadri के रु ब रु बचाव paksh के वकील खान ने जब शिन्घल से ये दरयाफ्त किया के ATS दस्ते ने जिन हथियारों विशेष कर AK 47 रायेफलों को आरोपियों के कब्जे से जब्ती का दावा किया है और जो हथियार अदालत में पेश किये गए उन हथियारों पर लिखे गए नंबरों में बहुत जेयादा फर्क है इस पर shinghal ने इंकार किया और कहा के उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं ,कयोंके पंचनामा करते वक़्त उसे हथियारों पर लिखे जो नंबर दिखाई दिए थे उसने उन्ही नंबरों को दर्ज किया था । वकील बचाव pakch अब्दुल वहाब खान ने shinghal पर इल्जाम लगाया के कर्नल पुरोहीत और मेजर उपाध्याय ने उसे हथियारों की खेप मुहैया की थी ,जिसे आरोपीयों के कब्जे से जब्त करने का दावा किया है ,कयोंके जब्त किये गए हथियार फ़ौज के हथियारों जैसे ही मालुम पड़ते हैं ,जिस पर shinghal ने इंकार किया और कहा के बचाव pakch का ये इल्जाम झूठ का पुलिंदा है ,कयोंके वह मेजर उपाध्याय और कर्नल पुरोहीत को जानता ही नहीं और औरंगाबाद हथियार जब्ती मामले में जो हथियार जब्त किये गए हैं वह आरोपियों के पास से ही जब्त किये गए जिसका उनके पास पूरा पुख्ता सबुत भी मौजूद है ।singhal से बहस आज अधूरी रही ,जमीअत के वकील सोमवार को दोबारह सरकारी गवाह से बहस की शुरुआत करेंगे pindar urdu daily ,patna,30/11/13.


Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory