फेसबुक द्वारा दंगा भड़काने की साजिश ?


फेसबुक द्वारा दंगा भड़काने की साजिश ?

http://hindi.kohram.in/conspiracy-to-incite-riots-via-facebook/

भारत एक लोकतान्त्रिक राष्ट है जहाँ विभिन्न धर्मो के लोग शांतिपूर्वक सदियों से रहते चले आये है,चाहे किसी भी धर्मं का कोई भी उत्सव हो यहाँ की गंगा जमुनी तहज़ीब ने साथ मिलकर मनाया है,लेकिन कुछ दशको से किसी की कुद्रष्टि भारत की एकता पर प्रहार करने में लगी है,आपको शायद याद होगा की कैसे एक फर्जी विडियो द्वारा मुज़फ्फरनगर के दंगे को प्रायोजित रूप दे दिया गया था

ऐसा ही कुछ 21 मई से लगातार हो रहा है जहाँ फेसबुक पेज चलाने वाले कुछ शरारती तत्वों को देश की अखंडता रास नही आ रही है, अपने पेज के लाइक्स बढाने और नफरत के लिए वो नित्य ऐसा कुछ अपडेट करते रहते है जिससे दो मुख्य धर्मो के बीच एक दीवार खड़ी हो रही है |

16 मई को जब देश भर में लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए और भाजपा ने सभी क्षेत्रीय पार्टियों की ज़मानत ज़ब्त कर ली, उस समय भी इन शरारती तत्वों के शातिर दिमाग में कुछ शातिराना चाल ही चल रही थी , नतीजो के दो दिन बाद ही फेसबुक पर एक ऐसी फोटो पोस्ट की गयी जिसमे दो मोटर साइकिल सवार लोगो द्वारा एक युवक के पैरो में रस्सी बांधकर उसे खींचा जा रहा है ,और ये झूठ फैलाया जा रहा है की ये फोटो पाकिस्तान का है जहाँ ‘मोदी जिंदाबाद’ का नारा लगाने पर इसे ऐसी सजा मिली आप भी देखें इस फोटो को |

हालाँकि जब हमने इस पिक्चर की जांच पड़ताल की और गूगल में डाल कर देखा तो पता ये चला की ये फोटो फिलिस्तीन की है जहाँ कुछ लोग एक संदिग्ध को खीच रहे है युवक पर आरोप था की उनसे इजराईल की मदद की है , ये फोटो जानी मानी वेबसाइट वर्ल्ड प्रेस फोटो डॉट org पर प्रकाशित की गयी जहाँ इस फोटो को तीसरा प्राइज मिला, इस लिंक पर क्लिक करके आप खुद देख सकते है

http://www.worldpressphoto.org/awards/2013

कोहराम की अपील – कोहराम अपील करता है की इस फोटो और जानकारी को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाया जाये ताकि एक और मुज़फ्फरनगर न बन पाए, हम भारतीय साइबर क्राइम से अपील करते है की ऐसे लोगो को जो फर्जी या झूठी फोटो डालकर देश का माहोल ख़राब करना चाहते है उनकी पहचान की जाये और दंगो में होने वाली जान माल की हानि का फेसबुक पेज चलाने वाले को भी आरोपी बनाया जाये |
( Facebook से )

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Magar Momino pe Kushada hain rahen || Parashtish karen Shauq se Jis ki chahein