मोदी हुकूमत में मुस्लिम और दलित हुए गद्दार ।
Modi hukumat mein #Muslim aur Dalit huye Gaddar
वजीरे आजम नरेंदर मोदी तो खामोश , लेकिन उनका पूरा सियासी कुनबा मुस्लिम और दलित दुश्मनी पर उतर ।
रोहित वेमुला ने दलितों के सम्मान के लिए देनी पड़ी क़ुरबानी ।
आमिर खान को सच बोलना महंगा पड़ा ।
स्मृति ईरानी ने की झूठ की तमाम हदें पार ।
हर मामले की तरह दलित छात्र रोहित वेमुला को भी मोदी एच आर डी मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने अपने झूठे बयान के जरिये दबाने की कोशिश की और कहा यूनिवर्सिटी में दलित छात्र को मु'अत्तल करने का फैसला यूनिवर्सिटी की जिस कमिटी ने किया था उसके हेड भी एक दलित प्रोफ़ेसर थे । उनके इस झूठ के खिलाफ यूनिवर्सिटी के दलित प्रोफेसरों ने सख्त गुस्से का इज़हार करते हुये दस प्रोफेसरों ने एडमिनिस्ट्रेटिव ओहदे से इस्तीफे दे दिए ।
-------------------------------------------------------------------------------------------
# बीजेपी जनरल सेक्रेटरी राम माधव और कैलाश विजय वर्जिये ने आमिर खान पर सख्त हमले करते हुए उनके फिल्मों के खिलाफ मुहीम छेड़ रखी है ।
# बीजेपी लोकसभा मेंबर मनोज तिवारी ने आमिर को गद्दार बता दिया ।
# गौ रक्षा समिति और हिन्दू सेना के नाम पर बड़ी तादाद में गुंडे मुसलमानों के साथ मारपीट करते दिखते हैं ।
# मध्य प्रदेश के तक़रीबन आधा दर्जन शहरों में फिरकापरस्त ताक़तों ने मुस्लिम मुखालिफत में जबरदस्त क़सिद्गी फैला रखी है । लेकिन वजीर ए आज़म नरेंदर मोदी खामोश हैं।
----------------------------------------------------------------------------------------------
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अम्बेडकर स्टूडेंट एसोसिएशन के दलित छात्रों ने याकूब मेमन की फांसी को गलत क़रार दिया था । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने दलित लड़कों पर चढ़ाई करने की कोशिश की तो झगड़ा हो गया था ।
यूनिवर्सिटी ने एक तरफ़ा करवाई करते हुए पांच दलित छात्रों को ही मोअत्तल कर दिया उन्हीं में से एक रोहित वेमुला ने ख़ुदकुशी कर ली । उसके बाद ही चार दलित छात्रों की मुअत्तलि खत्म हुई ।
उर्दू सप्ताहिक जदीद मरकज दिनांक 24 से 30 जनवरी 2016 से साभार ।
Comments