24 Hindi News 12 Sept. 2016 17:18
सपा राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा ने एक विवादित बयान दिया है। साथ ही उन्होंने भाजपा को सुधर जाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि देश में 20 करोड़ मुसलमान हैं। अगर उन्हें कुछ हुआ तो पूरा देश कश्मीर बन जाएगा।
वर्मा ने कहा कि देश का खजाना विकास और शांति व्यवस्था पर खर्च होना चाहिए। उन्होंने बाबरी मस्जिद गिराने के दिन 9 मुसलमानों को जलाए जाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि अयोध्या में मस्जिद गिराए जाने के बाद जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां 9 मुसलमानों की जली लाश पड़ी मिली। उन शवों का उन्होंने ही पोस्टमॉर्टम करवाया था।
मुसलानों को परेशान किए जाने पर देश के कश्मीर बनने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि दलितों के साथ मुसलमानों का भी उत्पीड़न बढ़ा है। कभी बीफ बिरयानी के नाम पर तो कभी और सवाल उठा कर उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कश्मीर की हालत बेहद नाजुक है। 55 से अधिक दिनों से वहां कर्फ्यू लगा है। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर दौरे और गृह मंत्रालय के अनेक प्रयासों के बावजूद आज भी वहां का माहौल शांत नहीं हुआ है।
बेनी प्रसाद वर्मा ने सपा विधायक एवं मंत्रियों को भी पूरी निष्ठां से पार्टी और सरकार का साथ देने की नसीहत दी। उन्हेंने कहा जब हम सरकार में थे तो कभी भी हमें या मुलायम सिंह को ऐसा नहीं कहना पड़ा था।
उन्होंने कहा कि सुधर जाओ, चुनाव सिर पर हैं। जब कुर्सी से हट जाओगे तो बड़ा अकेलापन महसूस होगा, बुरा लगेगा ओर कोई पूछेगा भी नहीं। बेनी ने सपा नेताओं से कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों को जनता जल्दी समझ जाती है। इंदिरा गांधी, राजीव गांधी की सरकार भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते ही सत्ता से बाहर हो गई
"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"
सिमरन प्रजापति with Rekha Vinod Jain and 4 others Mon · क्या खुब लिखा है किसी ने ... "बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!" न मेरा 'एक' होगा, न तेरा 'लाख' होगा, ... ! न 'तारिफ' तेरी होगी, न 'मजाक' मेरा होगा ... !! गुरुर न कर "शाह-ए-शरीर" का, ... ! मेरा भी 'खाक' होगा, तेरा भी 'खाक' होगा ... !! जिन्दगी भर 'ब्रांडेड-ब्रांडेड' करने वालों ... ! याद रखना 'कफ़न' का कोई ब्रांड नहीं होता ... !! कोई रो कर 'दिल बहलाता' है ... ! और कोई हँस कर 'दर्द' छुपाता है ... !! क्या करामात है 'कुदरत' की, ... ! 'ज़िंदा इंसान' पानी में डूब जाता है और 'मुर्दा' तैर के दिखाता है ... !! 'मौत' को देखा तो नहीं, पर शायद 'वो' बहुत "खूबसूरत" होगी, ... ! "कम्बख़त" जो भी ...
Comments