Skip to main content

मरने वालों की आत्मा को शान्ति दे ! क़ुदरती आफत | पुणे में गिरी दीवार, बिहार के कटिहार में मातम | मरने वाले कौन? आलोक शर्मा (28) मोहन शर्मा (24) अमन शर्मा (19) रवि शर्मा (19) लक्ष्मीकांत साहनी (33) सुनील सिंह (35) ओवी दास (2) सोनाली दास (6) भीमा दास (38) संगीता देवी (26) अजित कुमार शर्मा (7) रेखाल कुमार शर्मा (5) नीवा देवी (30) दीपरंजन शर्मा अवधेश सिंह






पुणे में गिरी दीवार, बिहार के कटिहार में मातम




कटिहार में मृतकों के लिए विलाप करती महिलाएंइमेज कॉपीरइटBBC/NIRAJ JHA

महाराष्ट्र के पुणे में दीवार ढहने से जिन 15 लोगों की मौत हुई है, उनमें से ज़्यादातर बिहार के कटिहार ज़िले के रहने वाले थे.
हादसे के बाद से कटिहार के बाइसबीघी गांव में मातम पसरा है. मरने वालों के परिजन लगातार रो रहे हैं. प्रशासन एयर एंबुलेंस के जरिए मृतकों के शव उनके घरों तक पहुंचाने की तैयारी में है.
हादसे के बाद पुणे में एनडीआरएफ़ के अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में 10 पुरुष, एक महिला और चार बच्चे शामिल हैं. ये हादसा पुणे के पास कोंढवा इलाक़े में हुआ है. यहां शुक्रवार सुबह शुरू हुई बारिश देर रात तक होती रही. आधी रात के बाद दीवार ढह गई और 15 लोगों की मौत हो गई.
घटनास्थल पर निर्माण कार्य चल रहा था और मृतक वहीं रह रहे थे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले पर दुख जताया है.
ज़िला कलेक्टर नवल किशोर राम ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा "मूसलाधार बारिश के कारण दीवार गिरी है और हादसा कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही से हुआ है. 15 लोगों की मौत सामान्य बात नहीं है."
पुणे के पुलिस कमिश्नर के वेकेंटेशम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उम्मीद जताई जा रही है कि मृतकों के शव रविवार को बिहार पहुंच जाएंगे.
इस ख़बर से बिहार के कटिहार में मातम छा गया है. स्थानीय पत्रकार नीरज झा ने उन परिवारों से मुलाक़ात की जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खो दिया. मारे गए लोगों में से एक भीमादास भी थे.



भीमादास के पिताइमेज कॉपीरइटNIRAJ JHA/BBC
Image captionभीमादास के पिता

पूरा परिवार दब गया

भीमादास अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पुणे में रहते थे.
भीमादास के पिता ने बताया कि विमल नाम के शख़्स उनके बेटे को काम के लिए पुणे लेकर गए थे. भीमादास के पिता ने इस हादसे में सिर्फ़ बेटे को नहीं खोया है उनका पूरा परिवार इस हादसे का शिकार हो गया.
वो बताते हैं "मेरे घर के चार लोग मारे गए हैं इस हादसे में. मेरा बेटा, उसकी पत्नी. मेरा पोता और पोती सब उस दीवार में दबकर मर गए."
हादसे में मारे गए मोहन शर्मा के परिजन ने हमारे सहयोगी से बताया "मोहन कई सालों से पुणे में बिल्डिंग बनाने का काम करते थे. वो अभी कुछ दिन पहले ही छुट्टियों पर घर आए थे. छुट्टियां बिताकर वो बीते मंगलवार ही पुणे वापस गए थे और अब ये ख़बर आ गई."



कटिहार में मृतकों के परिजनइमेज कॉपीरइटNIRAJ JHA/BBC
Image captionमोहन शर्मा के परिजन

मोहन शर्मा की पत्नी और डेढ़ साल का बच्चा उनके पीछे छूट गए हैं. मोहन के सिवा उनका कोई नहीं है. लेकिन अब वो क्या चाहते हैं?
इस सवाल के जवाब में मोहन के परिजन ने कहा, "किसी की जान तो वापस कोई ला नहीं सकता लेकिन जो ज़िंदा हैं उनके लिए तो सोचना होगा. हमारी मांग है कि मोहन की बीवी को नौकरी मिल जाए."
उम्मीद की जा रही है कि रविवार को परिजन को उनके अपनों के शव सुपुर्द कर दिए जाएंगे.
रंजय साहनी ने भी इस हादसे में अपने भाई को खोया है. बीबीसी मराठी से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मेरा भाई लोग वहाँ काम करता था. एक बजे रात को हमें दीवार गिरने की ख़बर मिली. हम गाड़ी लेकर यहाँ आए तो पता चला कि सब कुछ खत्म हो गया है."



रंजय साहनी
Image captionरंजय साहनी

रंजय साहनी ख़ुद भी यहां काम करते थे.
दीवार ने कई परिवारों को ऐसा दर्द दिया है, जिसे लंबे वक़्त तक भुलाना आसान नहीं होगा.
मरने वाले कौन?
  • आलोक शर्मा (28)
  • मोहन शर्मा (24)
  • अमन शर्मा (19)
  • रवि शर्मा (19)
  • लक्ष्मीकांत साहनी (33)
  • सुनील सिंह (35)
  • ओवी दास (2)
  • सोनाली दास (6)
  • भीमा दास (38)
  • संगीता देवी (26)
  • अजित कुमार शर्मा (7)
  • रेखाल कुमार शर्मा (5)
  • नीवा देवी (30)
  • दीपरंजन शर्मा
  • अवधेश सिंह--------------https://www.bbc.com/hindi/india-48811653

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory