*🌇अब तक की प्रमुख 📰खबरें 15 जून 2019*

📰 *एम्स🏥 सहित 18 बड़े अस्पतालों में हड़ताल आज 😲भी जारी, ममता को दिया 48 घंटे का 👊अल्टीमेटम* - पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थिति नील रत्न सरकार मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों से मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसके समर्थन में देशभर के डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 14 बड़े अस्पतालों समेत 18 अस्पतालों ने शनिवार को हड़ताल पर रहने का ऐलान किया है। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-BM76)*

📰 *इंडियन🏥 मेडिकल एसोसिएशन का बड़ा ऐलान🗣, 17 जून को देशभर में हड़ताल करेंगे 👨‍⚕️डॉक्टर* - पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों से मारपीट की घटना के बाद देशभर में डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मामले पर शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कहा है कि प्रदर्शन जारी रहेगा, वहीं 17 जून को पूरे देश में डॉक्टर हड़ताल करेंगे। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-BM77)*

📰 *नहीं👎 टला है चक्रवात 'वायु' का खतरा, 😲कच्छ तट पर दस्तक देने की 👊संभावना* - चक्रवात ‘वायु’ के अपना मार्ग बदलने और गुजरात के कच्छ तट पर दस्तक देने की संभावना है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय में सचिव एम राजीवन ने बताया, ‘‘वायु के 16 जून को अपना मार्ग बदलने और 17-18 जून को कच्छ में दस्तक देने की संभावना है।’’ *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-BM78)*

📰 *🤜विजयवाड़ा एयरपोर्ट पर चंद्रबाबू नायडू की 😱तलाशी ली गई* - आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अब विपक्ष के नेता एन चंद्रबाबू नायडू को शुक्रवार देर रात विजयवाड़ा के गन्नवरम हवाई अड्डे पर तलाशी से गुजरना पड़ा। नायडू को विमान तक जाने के लिए वीआईपी सुविधा से भी वंचित कर दिया गया और आम यात्रियों के साथ बस में यात्रा करनी पड़ी। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-BM79)*

📰 *चलती 🚂ट्रेन में टीटीई ने कराई महिला👩 की डिलीवरी* - दरअसल ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। महिला के हालात के बारे में लोगों ने ट्रेन के टीटीई एचएस राणा को सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने फौरन ही टिकट लिस्ट देखकर ट्रेन में किसी डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उन्हें एक भी डॉक्टर नहीं मिला। महिला की हालत देखकर टीटीई ने बिना देर किए खुद महिला की डिलीवरी करवा दी। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-BM80)*

📰 *🤜जबलपुर में रेत में दफनाया मिला🌷 भाजपा कार्यकर्ता का 😲शव* - मध्य प्रदेश के जबलपुर संभाग के भेड़ाघाट थाना अंतर्गत स्वर्गद्वारी के पास एक युवक की हत्या कर शव को रेत में दफनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां युवक की हत्या कर शव को दफना दिया गया और उसके ऊपर 'The End' लिखा गया है। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-BM81)*

📰 *👉बिहार में चमकी बुखार का कहर 😲जारी, अब तक 68 बच्चों 😭की मौत* - बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुखार) का कहर जारी है, मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। चमकी बुखार के मरने वालों की संख्या शनिवार सुबह तक बढ़कर 68 हो गई है। जिसमें 55 बच्चों की मौत श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुई है। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-BM82)*

📰 *कांग्रेस✋ के इन दो दिग्गज नेताओं ने 😱ठुकराया अध्यक्ष पद का 👎प्रस्ताव* - कांग्रेस में राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी में नेतृत्व को लेकर पशोपेश की स्थिति बनी हुई है।वहीं इस बीच खबर आ रही है कि पार्टी के दो सीनियर नेताओं ने अध्यक्ष पद की पेशकश ठुकरा दी है। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक पूर्ल रक्षा मंत्री एके एंटनी और पार्टी महासचिव के वेणुगोपालने अध्यक्ष पद लेने से इनकार कर दिया है। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-BM83)*

📰 *👉आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन ने 😲केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की 🤝मुलाकात* - आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद रेड्डी ने कहा, 'मेरी मुलाकात का एजेंडा कल होने वाली नीति आयोग की बैठक को लेकर था। हम नीति आयोग के सामने अपना मुद्दा पेश करेंगे। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-BM84)*

📰 *👉राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने👩 ममता बनर्जी को बातचीत के लिए😲 बुलाया* - पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। अब इस हड़ताल का देशव्यापी असर होने लगा है। बंगाल में डॉक्टरों के हड़ताल के बीच राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मिलने के लिए बुलाया है। राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने कई बार ममता बनर्जी को फोन किया, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया। *(विस्तृत खबर के लिए

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory