Delhi Election Date 2020: दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान 8 फरवरी को


केजरीवालइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES
दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो गई है. 8 फरवरी को वोटिंग होगी. जबकि नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.
दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने तारीख़ों की घोषणा की.
14 जनवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी. 21 जनवरी तक नामांकन पत्र दाख़िल किए जा सकेंगे. जबकि 24 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
तारीख़ों की घोषणा के साथ ही दिल्ली में तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू हो जाएगी.
इस समय दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, जिसका नेतृत्व अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं.
दिल्ली में 22 फरवरी से पहले नई सरकार का गठन होना है.
मनोज तिवारीइमेज कॉपीरइटAFP
इस बार भी दिल्ली में मुख्य मुक़ाबला तीन पार्टियों के बीच है. ये पार्टियाँ हैं- सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस.
इस बार दिल्ली में मतदान के लिए 13,757 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक़ दिल्ली में एक करोड़ 46 लाख मतदाता हैं.
आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ख़ास इंतजाम किए हैं. आयोग मतदान के लिए 90 हज़ार कर्मचारियों की सेवाएँ लेगा.
2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटें जीतकर इतिहास रचा था, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ तीन सीटें हासिल की थीं तो कांग्रेस के खाते में कोई सीट नहीं आई थी.

प्रतिक्रियाएँ

जनता दल (यूनाइटेड) के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की टीम विधानसभा चुनाव के लिए इस बार दिल्ली में आम आदमी की पार्टी से जुड़ी हुई है.
मतदान की तारीख़ों की घोषणा के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 11 फरवरी को जनता की शक्ति देखने के लिए तैयार रहें.
दरअसल 11 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के लिए मतगणना होगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट पर कहा है कि ये चुनाव काम पर होगा.
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने चुनाव की तारीख़ का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के झूठ के जवाब का समय तय हुआ.
वहीं दिल्ली में भाजपा के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली से झूठ की सरकार जाने वाली है.
एक समय आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे और अब भाजपा के सदस्य कपिल मिश्रा ने कहा कि आप का समय समाप्त होता है.
बीबीसी हिंदी से साभार 

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory