कोरोना वायरस: मुरादाबाद में स्वास्थ्य टीम और पुलिस पर पथराव, कई लोग घायल


मुरादाबाद कोरोना टीम हमलाइमेज कॉपीरइटRAVI/BBC
Image captionपथराव में क्षतिग्रस्त हुई एंबुलेंस

भारत में कोरोनावायरस के मामले

11933

कुल मामले

1344

जो स्वस्थ हुए

392

मौतें

स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
19: 40 IST को अपडेट किया गया
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ज़िले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिवार को क्वारंटीन करने के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमले में डॉक्टर, एंबुलेंस चालक समेत कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं. पुलिस ने आठ महिलाओं समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है.
मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया, "नागफनी थाना क्षेत्र के हॉटस्पॉट में बुधवार दोपहर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर महिलाओं और कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. स्वास्थ्य टीम पुलिस को साथ लेकर दो दिन पहले हुई कोरोना पॉजिटिव कारोबारी की मौत के बाद उसके परिवार और आस-पड़ोस के सदस्यों को क्वारंटीन करने गई थी. घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी पहुंच गए. हालांकि हमले उसके बाद भी होते रहे. फ़िलहाल स्थिति नियंत्रण में है."
बताया जा रहा है कि हमले में घायल डॉक्टर और एंबुलेंस चालक की हालत गंभीर बनी हुई है. नागफनी थाना प्रभारी और उनके साथियों को भी कई पत्थर लगे हैं. पथराव में एबुलेंस और पुलिस जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. घायलों को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए दोषियों के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
बताया जा रहा है कि नागफनी थाना क्षेत्र के नवाबपुरा निवासी एक पीतल कारोबारी की दो दिन पहले तीर्थंकर मेडिकल विश्वविद्यालय अस्पताल में मौत हो गई थी. मृत व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिवार और आस-पास के 53 लोगों की सैंपलिंग की जिसमें से 17 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए.
इसके बाद इस क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही थी. इसी बीच मृतक के भाई की भी अचानक हालत बिगड़ गई जिसे होम क्वारंटीन किया गया था.
बुधवार दोपहर करीब 12 बजे डॉक्टर एससी अग्रवाल के नेतृत्व में पांच सदस्यों की टीम पुलिस को साथ लेकर नवाबपुरा इलाके में पहुंची थी.

मुरादाबाद कोरोना टीम हमलाइमेज कॉपीरइटRAVI/BBC

एक प्रत्यक्षदर्शी ने नाम न छापने की शर्त पर बीबीसी को बताया, "कुछ लोगों ने यह ख़बर फैलाई कि मेडिकल टीम कारोबारी के परिवार के साथ-साथ पड़ोस के लोगों को भी क्वारंटीन करने के लिए लेने आई है. टीम को देखकर महिलाएं भड़क गईं और उन्होंने एक भी सदस्य को टीम के साथ जाने नहीं दिया. इसी बीच नागफनी थाना प्रभारी सुनील कुमार भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए. इस पर वहां मौजूद महिलाओं ने पथराव शुरू कर दिया."

भारत में कोरोनावायरस के मामले

यह जानकारी नियमित रूप से अपडेट की जाती है, हालांकि मुमकिन है इनमें किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के नवीनतम आंकड़े तुरंत न दिखें.
राज्य या केंद्र शासित प्रदेशकुल मामलेजो स्वस्थ हुएमौतें
महाराष्ट्र2687259178
दिल्ली15613030
तमिलनाडु12048112
राजस्थान10051473
मध्य प्रदेश9876453
उत्तर प्रदेश7355111
गुजरात6955930
तेलंगाना64712018
आंध्र प्रदेश503169
केरल3872113
जम्मू और कश्मीर278304
कर्नाटक2777511
पश्चिम बंगाल213377
हरियाणा199343
पंजाब1861413
बिहार70291
ओडिशा60181
उत्तराखंड3790
छत्तीसगढ़33130
हिमाचल प्रदेश33131
असम3301
झारखंड2702
चंडीगढ़2170
लद्दाख17100
अंडमान निकोबार द्वीप समूह11100
गोवा750
पुडुचेरी710
मणिपुर210
मिज़ोरम100


स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
19: 40 IST को अपडेट किया गया
घटना की सूचना मिलने पर डीएम राकेश कुमार सिंह और एसएसपी अमित पाठक, एसपी सिटी अमित आनंद समेत शहर के तमाम आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया. पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में भी काफ़ी देर तक रुक-रुक कर पत्थरबाज़ी होती रही.
एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि हमलावरों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया है कि और जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है. इलाक़े में भारी मात्रा में पुलिस बल और पीएसी को तैनात किया गया है.
News Source :- bbc.com

कोरोना वायरस

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory