- कोरोना वायरस के संक्रमण से दुनिया भर में मरने वालों की संख्या दो लाख पार हो गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में मरने वालों की कुल संख्या दो लाख, दो हज़ार 368 हो गई है.
- जर्मनी की पुलिस ने शनिवार को बर्लिन में लॉकडाउन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे दर्जनों लोगों को गिरफ़्तार किया है. शनिवार को सैकड़ों लोग सड़क पर उतर गए थे.
- उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन को लेकर अफ़वाहों का बाज़ार गर्म है. शुक्रवार को दक्षिण कोरियाई न्यूज़ एजेंसी न्यूज़इस ने कहा कि किम जिस ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं वो वोनसन शहर में दिखी है.
- भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 26 हज़ार तक पहुंच गए हैं. मृतकों की कुल संख्या 779 हो गई है.
"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"
सिमरन प्रजापति with Rekha Vinod Jain and 4 others Mon · क्या खुब लिखा है किसी ने ... "बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!" न मेरा 'एक' होगा, न तेरा 'लाख' होगा, ... ! न 'तारिफ' तेरी होगी, न 'मजाक' मेरा होगा ... !! गुरुर न कर "शाह-ए-शरीर" का, ... ! मेरा भी 'खाक' होगा, तेरा भी 'खाक' होगा ... !! जिन्दगी भर 'ब्रांडेड-ब्रांडेड' करने वालों ... ! याद रखना 'कफ़न' का कोई ब्रांड नहीं होता ... !! कोई रो कर 'दिल बहलाता' है ... ! और कोई हँस कर 'दर्द' छुपाता है ... !! क्या करामात है 'कुदरत' की, ... ! 'ज़िंदा इंसान' पानी में डूब जाता है और 'मुर्दा' तैर के दिखाता है ... !! 'मौत' को देखा तो नहीं, पर शायद 'वो' बहुत "खूबसूरत" होगी, ... ! "कम्बख़त" जो भी ...
Comments