#CoronaVirus(कोरोना वायरस) पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की 'चीन वाली थ्योरी' कितनी सही





Nitin
कोरोना वायरस का जन्म किसी प्रयोगशाला में हुआ, ये बात कुछ राजनेता कहते रहे हैं जिनमें नया नाम जुड़ गया है भारत के केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का.
गडकरी ने समाचार चैनल एनडीटीवी को एक इंटरव्यू में कहा, ”ये कुदरती वायरस नहीं है, ये कृत्रिम वायरस है...ये वायरस एक लेबोरेट्री से आया है.“
उनकी इस टिप्पणी से पहले अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी कहा था कि ये वायरस चीन के वुहान शहर की एक लैब से आया.
मगर चीन ने उनके इस आरोप का ज़ोरदार खंडन किया.
अभी तक की वैज्ञानिक पड़ताल से यही संकेत मिलता है कि ये वायरस जानवरों से आया, और इसे इंसानों ने नहीं बनाया.
बीबीसी के विज्ञान संपादक पॉल रिनकन का कहना है कि अभी तक इस बात के कोई प्रमाण नहीं हैं कि सार्स-कोव-2 वायरस का स्रोत वुहान का कोई रिसर्च इंस्टीच्यूट है.
कोरोना वायरस के जीनोम के मार्च में प्रकाशित एक अमरीकी अध्ययन में भी ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला कि इस वायरस को तैयार किया गया है.
https://www.bbc.com/hindi/live से साभार

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory