#FarmersProtest : पानी की बौछार और आँसू गैस के गोले झेलते किसान, सवाल पूछती तस्वीरें

 


केंद्र सरकार के तीन कृषि क़ानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने गुरुवार को ‘दिल्ली चलो’ मार्च का आह्वान किया था.

किसान
इमेज कैप्शन,

पंजाब से शुरू हुए इस मार्च को हरियाणा राज्य की सीमा पर रोक दिया गया.

पुलिसकर्मी
इमेज कैप्शन,

इस मार्च को रोके जाने के बाद यह हिंसक हो गया.

किसान
इमेज कैप्शन,

इस दौरान पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े.

किसान
इमेज कैप्शन,

हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड को उठाकर नदी में फेंक दिया.

किसान
इमेज कैप्शन,

जींद-पटियाला हाइवे पर दो सरकारी और एक निजी वाहन में तोड़फोड़ करने की भी ख़बरें हैं.

किसान
इमेज कैप्शन,

पंजाब और हरियाणा से किसान अलग-अलग वाहनों से राष्ट्रीय राजधानी की ओर कूच कर रहे हैं.

किसान
इमेज कैप्शन,

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी की सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है.

चेतावनी
इमेज कैप्शन,

पुलिस ने जगह-जगह चेतावनी के पोस्टर भी लगाए हैं.

किसानों
इमेज कैप्शन,

गुरुवार को दिन में पंजाब-हरियाणा सीमा पर एक पुल पर प्रशासन का किसानों को रोकने के लिए ज़बरदस्त इंतज़ाम देखने को भी मिला.

किसान
इमेज कैप्शन,

किसानों को हरियाणा में घुसने से रोकने के लिए प्रशासन ने रास्ते में क्रेन, ट्रक लगा रखे थे.

किसान
इमेज कैप्शन,

हालांकि, किसान किसी न किसी तरह हरियाणा में दाख़िल हो गए और दिल्ली की ओर चल दिए

किसान
इमेज कैप्शन,

इस दौरान दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर ज़बरदस्त जाम लग गया है जिसकी वजह से आम लोगों को ख़ासी दिक़्कतों को सामना करना पड़ रहा है.

किसान
इमेज कैप्शन,

यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, केरल और पंजाब के किसान आज से लेकर अगले दो महीनों तक विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं.

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory