Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

भारत की नागरिकता क्यों छोड़ रहे हैं हज़ारों लोग || गृह मंत्रालय के मुताबिक़ साल 2021 में 163,370 लोगों ने भारत की नागरिकता छोड़ दी.

  शुभम किशोर बीबीसी संवाददाता 25 जुलाई 2022, 07:00 IST इमेज स्रोत, GETTY IMAGES संसद में पेश किए गए  दस्तावेज़  में कहा गया है कि इन लोगों ने "निजी वजहों" से नागरिकता छोड़ने का फ़ैसला किया है. सबसे ज़्यादा 78,284 लोगों ने अमेरिकी नागरिकता के लिए भारत की नागरिकता छोड़ी. इसके बाद 23,533 लोगों ने ऑस्ट्रेलिया और 21,597 लोगों ने कनाडा की नागरिकता ली. चीन में रह रहे 300 लोगों ने वहाँ की नागरिकता ले ली और 41 लोगों ने पाकिस्तान की. साल 2020 में नागरिकता छोड़ने वालों की संख्या 85,256 थी और साल 2019 में 144,017 लोगों ने नागरिकता छोड़ी थी. साल 2015 से 2020 के बीच आठ लाख से ज़्यादा लोगों ने नागरिकता छोड़ दी. 2020 में इन आंकड़ों में कमी देखने को मिली थी, लेकिन इसके पीछे की वजह कोरोना माना जा रहा है. विदेशी मामलों के जानकार हर्ष पंत ने बीबीसी से कहा, "इस बार के आँकड़ों में बढ़त का कारण ये हो सकता है कि पिछले साल के कुछ ऐसे लोग जो कोरोना के कारण काम बंद होने से नागरिकता नहीं ले पाए, उन्हें भी इस साल नागरिकता मिली होगी." छोड़कर ये भी पढ़ें आगे बढ़ें ये भी पढ़ें पाकिस्तान के कुछ लोग...

Sherghati mein Smart Prepaid Meter Lagane ka kaam hua shuru,

 

एक नौजवान की आत्महत्या ने संघ के ऊपर बड़े सवाल खड़े कर दिये हैं . क्या संघ वास्तव में समलैंगिकता को बढ़ावा दे रहा है . क्या शाखा में बच्चों का यौन शोषण होता है . आपको हिला देगा ये विडियो

4 शाल का बच्चा , कई साल बलात्कार , पर्दे के पीछे  RSS की काली करतूत कांग्रेस के सीनियर लीडर Pawan Kheda की प्रेस कॉन्फ्रेंस  देखें पूरा वीडियो  of  #YouthSuicide #SanghControversy #LGBTQIssues #ChildAbuseAwareness  एक नौजवान की आत्महत्या ने संघ के ऊपर बड़े सवाल खड़े कर दिये हैं . क्या संघ वास्तव में समलैंगिकता को बढ़ावा दे रहा है . क्या शाखा में बच्चों का यौन शोषण होता है . आपको हिला देगा ये विडियो #SocialJustice   #MentalHealthMatters #SexualAbuse #CulturalCritique #YouthAwareness #SanghParivar   #HomosexualityDebate #VulnerableYouth #SocietalImpact #DocumentaryInsights   #EmotionalWellbeing   Abhay Dubey on Kerala Techie Takes Life, Alleges Sexual Abuse in RSS | Bihar NDA Seat Sharing In this explosive episode, renowned political analyst Prof. Abhay Dubey breaks down the heartbreaking suicide of 26-year-old Kerala IT engineer Anandu Aji, who left a chilling Instagram post alleging repeated childhood sexual abuse b...