एक Lady IAS अधिकारी की चर्चा पूरे हिंदुस्तान में क्यों हो रही ? उनकी बेबाकी को लोग #हकपसंदी और इंसाफपसंदी का नाम दे रहे .....
- Get link
- X
- Other Apps
‘मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर भी करते हैं डिस्टरबेंस’, IAS शैलबाला मार्टिन की टिप्पणी पर मचा बवाल
आईएएस अधिकारी की पोस्ट को हिंदूवादी संगठन संस्कृति बचाओ मंच के प्रमुख चंद्रशेखर तिवारी ने नापसंद किया।

IAS Shailbala Martin: मध्य प्रदेश में इन दिनों मंदिरों पर बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर चर्चा गरमा गई है। इस मामले में एक महिला आईएएस अफसर के ट्वीट के बाद विवाद और गहरा गया है। शैलबाला मार्टिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर सवाल खड़े किए। हिंदू संगठनों ने उनके इस बयान पर नाराजगी जाहिर की है और कांग्रेस ने कहा कि आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने सही सवाल उठाया है।
शैलबाला मार्टिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर कई गलियों दूर तक स्पीकर्स के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि यह स्पीकर्स आधी-आधी रात तक बजते हैं तो किसी को कोई डिस्टरबेंस नहीं होता है। यह सब उन्होंने एक पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखी है। हिंदू संगठनों ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की है।
हिंदूवादी संगठनों ने जताई नाराजगी
आईएएस अधिकारी की पोस्ट को हिंदूवादी संगठन संस्कृति बचाओ मंच के प्रमुख चंद्रशेखर तिवारी ने नापसंद किया और कहा कि वे अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि मंदिरों में सुरीली आवाज में आरती और मंत्रों का उच्चारण होता है ना कि 5 बार लाउडस्पीकर पर अजान की तरह बोला जाता है। इतना ही नहीं उन्होंने आईएएस अधिकारी से सवाल भी किया है। उन्होंने कहा क्या मुहरर्म के जूलुस पर किसी ने पथराव होते हुए देखा है।
बिहार के सीनियर IAS अफसर संजीव हंस और आरजेडी के पूर्व MLA गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्शन
हिंदुओं के जुलूस पर पथराव हो रहा है और किसी को हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है। इस बीच, कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा कि आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने सही सवाल उठाया है। उन्होंने अधिकारी का समर्थन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर कार्रवाई राजनीति से प्रेरित होती है।
शैलबाला मार्टिन कौन हैं?
मध्य प्रदेश की रहने वाली शैलबाला मार्टिन का जन्म 9 अप्रैल 1965 को हुआ था। राज्य सरकार की वेबसाइट के मुताबिक, उन्होंने 12 जून 2017 को आईएएस में पदोन्नत होने से पहले राज्य सिविल सेवा में अपना करियर शुरू किया था। इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज से आर्ट्स में बीए और एमए करने के बाद मार्टिन 2009 में राज्य सिविल सेवा में शामिल हुईं। अपने पूरे करियर के दौरान मार्टिन ने 2014 में स्वास्थ्य विभाग में 2019 में बुरहानपुर के नगर आयुक्त और उसी साल निवाड़ी जिले के कलेक्टर समेत कई पदों पर काम किया है। 25 जनवरी 2022 से वह जीएडी डिपार्टमेंट में एडिशनल सेक्रेटरी के तौर पर कार्यरत हैं।
Comments