फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में रविवार देर रात एक मकान में एसी फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में दम घुटने से तीन लोगों की जान चली गई। यह घटना देर रात हुई, जब घर के फर्स्ट फ्लोर पर लगा एसी अचानक फट गया। एसी से निकला धुआं तेजी से पूरे घर में फैल गया, जिसकी वजह से सेकेंड फ्लोर पर सो रहे तीन लोग धुएं में फंस गए और उनका दम घुट गया, जिससे उनकी मौत हो गई।
वहां मौजूद चश्मदीदों ने सिस्टम की लापरवाही को भी एक बड़ा कारण माना, उन्होंने बताया कि दमकल की गाड़ियां 50 मिनट देरी से आईं। उन्होंने यह चिंता भी जताई कि अगर दमकल की गाड़ियां वक्त पर आ जातीं, तो शायद जान बचाई जा सकती थी।
#acblast #faridabadnews #faridabadnews #haryana #abpnews #abpnewslive #abpnewslivetv
Comments