अपडेटेड
8.01.2026
दिल्ली दंगों के केस में अभी तक ट्रायल शुरू नहीं हुआ है। इस मामले में गिरफ़्तार कुछ आरोपियों को तीन साल, चार साल में ज़मानत मिल गई लेकिन सात लोगों को पाँच साल से अधिक समय तक इंतज़ार करना पड़ा। सुप्रीम कोर्ट ने सात में से पाँच को ज़मानत दी है। मगर उमर ख़ालिद और शरजील इमाम को ज़मानत नहीं दी। कोर्ट ने उमर और शरजील को बाकी से अलग कर दिया और कहा कि इन दोनों की केंद्रीय भूमिका लगती है। लंबे समय तक यह सवाल कानून के गलियारे में गूंजता रहेगा कि एक ही मामले में सभी को ज़मानत दी गई और वह भी पाँच पाँच साल बाद। लेकिन दो लोगों को ज़मानत नहीं दी गई। उम्मीद है आप इस वीडियो को पूरा देखेंगे। यह 2026 का तीसरा वीडियो है।
“ये देश के खिलाफ़…” दिल्ली पुलिस ने किया Umar Khalid और दूसरों की बेल का विरोध, Update
#delhiriots #uapacase #umarkhalid #supremecourt #delhipolice #courthearing #newsupdate #latestnews #breakingnews #indianews #delhicourts #legalupdate #lawnews #courtcase #riotcase #uapa #delhinews #nationalnews #topstories #newsvideo #newsanalysis #currentaffairs #indiacourts #justiceupdate #newslive #hindinews #newsreport #indiabreaking #viralnews #todaynews #bigupdate #crimeupdate #lawandorder #politicalnews #indiareport #newshindi #trendingnews #hindiviral #newsalert #majorupdate #legalnews #patriotnews #indiatodaynews #newsheadline #delhihighcourt #supremecourtindia #caseupdate #newschannel #publicnews #indiatrends
-----------------------------------------------------------
Umar Khalid Bail Reject होने पर Kapil Sibal ने Supreme Court, High Court पर उठाए सवाल? Delhi Riots
राज्यसभा सांसद और मशहूर वकील कपिल सिब्बल ने दिल्ली दंगा केस में उमर खालिद की जमानत याचिका रद्द होने पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केस की बारीकियों का जिक्र करते हुए क्या-क्या कहा, सुनिए।
#umarkhalid #kapilsibal #delhiriots2020
जिस मामले में पाँच साल से ट्रायल शुरू नहीं हुई है उस मामले में आज एक बार फिर बेल ख़ारिज कर दी गई भीमा कोरेगाँव के बाद दिल्ली दंगे का मामला दूसरा ऐसा बड़ा उदाहरण बन गया है जहां बेल नहीं देने को एक कला बना दिया गया है। दिल्ली दंगों की बेल की याचिका बहुत सी अदालतों के गलियारों के चक्कर काटकर आज फिर से उसी रास्ते पर खड़ी हो गई है जहां से बेल का रास्ता बहुत दूर नज़र आता है। आज दिल्ली हाई कोर्ट ने उमर खालिद, शरजील इमाम, गुलफिशां फातिमा, अथर ख़ान, ख़ालिद सैफ़ी, मोहम्मद सलीम ख़ान, शिफा ऊर रहमान, मीरन हैदर और शादाब अहमद की बेल याचिका ख़ारिज कर दी। सरकार की ओर से दलील दी गई कि सिर्फ़ जेल में देर तक रहने के आधार पर बेल नहीं दी जा सकती है। आज तक इस मामले में ट्रायल नहीं शुरू हुई है। क्या किसी को यह बात परेशान नहीं करती है कि इन लोगों को बिना क़सूर साबित किए और कितने दिन तक जेल में रखा जाएगा? अदालत के सामने आज सिर्फ़ इन नौ लोगों के मामले का सवाल ही नहीं है। ऐसे बहुत से सवाल भारत की न्यायपालिका का मुंह ताक रहे हैं। मगर लगता है कि सारे सवालों को दिल्ली और गुरुग्राम की बारिश में बहा दिया गया है।
नोट- आज कल AI के इस्तेमाल से मेरी आवाज़ और तस्वीर का इस्तेमाल कर कई सारे चैनल बना दिए गए हैं। लेकिन इनमें से कोई भी मेरा चैनल नहीं है। प्लीज़ आप सतर्क हो जाएं। मेरे तीन ही चैनल हैं जिनके लिंक यहां दे रहा हूँ।
Comments