अपडेटेड 8.01.2026 दिल्ली दंगों के केस में अभी तक ट्रायल शुरू नहीं हुआ है। इस मामले में गिरफ़्तार कुछ आरोपियों को तीन साल, चार साल में ज़मानत मिल गई लेकिन सात लोगों को पाँच साल से अधिक समय तक इंतज़ार करना पड़ा। सुप्रीम कोर्ट ने सात में से पाँच को ज़मानत दी है। मगर उमर ख़ालिद और शरजील इमाम को ज़मानत नहीं दी। कोर्ट ने उमर और शरजील को बाकी से अलग कर दिया और कहा कि इन दोनों की केंद्रीय भूमिका लगती है। लंबे समय तक यह सवाल कानून के गलियारे में गूंजता रहेगा कि एक ही मामले में सभी को ज़मानत दी गई और वह भी पाँच पाँच साल बाद। लेकिन दो लोगों को ज़मानत नहीं दी गई। उम्मीद है आप इस वीडियो को पूरा देखेंगे। यह 2026 का तीसरा वीडियो है। “ये देश के खिलाफ़…” दिल्ली पुलिस ने किया Umar Khalid और दूसरों की बेल का विरोध, Update #delhiriots #uapacase #umarkhalid #supremecourt #delhipolice #courthearing #newsupdate #latestnews #breakingnews #indianews #delhicourts #legalupdate #lawnews #courtcase #riotcase #uapa #delhinews #nationalnews #topstories #newsvideo ...