Skip to main content

देश में #Corona_Covid19 किस ने फैलाया ? मजहबी चश्मे से नहीं सच्चाई के आईने में देखें ....... पढ़िए एक रिपोर्ट


CONFIRMED
0
1
2
3
4
5
6
7
8
9
0
1
2
3
4
5
6
7
8
9
0
1
2
3
4
5
6
7
8
9
0
1
2
3
4
5
6
7
8
9
RECOVERED
0
1
2
3
4
5
6
7
8
9
0
1
2
3
4
5
6
7
8
9
0
1
2
3
4
5
6
7
8
9
DEATH
0
1
2
3
4
5
6
7
8
9
0
1
2
3
4
5
6
7
8
9

लॉकडाउन: हजारों प्रवासी मजदूरों का जमावड़ा, सोशल डिस्टेंसिग तार-तार, कौन है इसका गुनहगार?

 | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 29 Mar 2020, 03:31:00 AM

दिल्ली के आनंद विहार और धौला कुआं में हजारों की तादाद में प्रवासी मजदूरों को हुजूम उमड़ा हुआ है। लॉकडाउन के दौरान ये मजदूर अपने-अपने गांवों के लिए यहां जुटे हैं क्योंकि दिल्ली और यूपी सरकार उनके लिए बसें चला रही हैं। ये मजदूर खचाखच भीड़ की शक्ल में हैं, जिससे उनके कोरोना के चपेट में आने का खतरा भी बढ़ गया है।

navbharat times
दिल्ली के आनंद विहार बस टर्मिनल में उमड़ा मजदूरों का हुजूम



हाइलाइट्स:

  • देशव्यापी लॉकडाउन के बीच दिल्ली के आनंद विहार और धौला कुआं में प्रवासी मजदूरों का उमड़ा हुजूम
  • इन प्रवासी मजदूरों में ज्यादातर यूपी के तमाम हिस्सों के हैं, उन्हें ले जाने के लिए यूपी सरकार ने बसें लगाई हैं
  • मजदूरों के हुजूम से न सिर्फ उनके कोरोना वायरस के चपेट में आने की आशंका बढ़ी है, बल्कि गांवों में भी खतरा बढ़ चुका है
  • मजदूरों के रहने, खाने, पीने, इलाज की व्यवस्था करने के बजाय उन्हें बिना जांच के लिए ले जाने से बढ़ा खतरा
वक़्त नहीं है? हाइलाइट्स पढ़ने के लिए डाउनलोड ऐप
चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, नई दिल्ली
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन सिस्टम की नाकाबिलयत की भेंट चढ़ता दिख रहा है। दिल्ली-एनसीआर में जगह-जगह मजदूरों के सामूहिक पलायन की खतरनाक तस्वीरें आ रही हैं। आनंद विहार और धौला कुआं में हजारों प्रवासी मजदूर इस आस में उमड़े हुए हैं कि उनके लिए बसें चलेंगी और वे अपने-अपने घर पहुंचेंगे। ये तस्वीरें लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में ही इसके मकसद में नाकामी की मुनादी कर रही हैं। ये तस्वीरें डराती हैं। सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) तार-तार हो चुकी है। सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर इन खतरनाक मंजरों के लिए कौन है जिम्मेदार, कौन हैं मजदूरों के पलायन के गुनहगार?
सरकारों की नाकामी, अफवाहों के भेंट चढ़ा लॉकडाउन
दिल्ली-एनसीआर की इन डरावनी तस्वीरों की जिम्मेदारी से न तो केंद्र सरकार बच सकती है, न दिल्ली सरकार और न ही यूपी सरकार। यह समूचे सिस्टम की सामूहिक नाकामी है। यह सरकारों के बीच सामंजस्य की कमी का भी बेपर्दा होना है। इन सबके ऊपर अफवाहों ने आग में घी डालने का काम किया। इन सबने मिलकर लॉकडाउन के उद्देश्यों की ही पूर्णाहूति दे दी।

कोरोना: बढ़ गए मरीज, देखें पूरे राज्यों की लिस्ट

भूख, गरीबी, मजबूरी और अफवाह
लॉकडाउन के बाद इन मजदूरों के सामने संकट आ गया कि इस दौरान कैसे रहेंगे, क्या खाएंगे? धंधा-पानी, रोजगार सब ठप। कमरे का किराया कैसे देंगे? इन्हीं सवालों और आशंकाओं के बीच पहले तो मजदूरों ने पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने-अपने घरों के लिए कूच किया। इस बीच शुक्रवार को ही अफवाहें फैल गईं कि दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बसें मिल रही हैं जो यूपी के तमाम शहरों को जा रही हैं। इसके बाद तो मजदूरों का रेला ही उमड़ पड़ा बॉर्डर पर। सोशल डिस्टेंसिंग हवा हो गई। मजदूरों के साथ-साथ उस भीड़ को संभालने में लगे पुलिसकर्मियों के भी कोरोना वायरस के चपेट में आने का खतरा बढ़ चुका है। इन मजदूरों में कुछ वैसे भी लोग हैं, जिन्हें लगता है कि शहर में उन्हें कोरोना वायरस का खतरा है लेकिन वे अगर गांव पहुंच गए तो इससे बच जाएंगे।


navbharat timesकोरोना वायरस लॉकडाउन: पुलिसकर्मी भोजन, पानी के साथ प्रवासी श्रमिकों की कर रहे हैं मदद

क्यों यह मदद नहीं, मजदूरों को मरने के लिए छोड़ने जैसा
शुक्रवार को दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर मजदूरों को हुजूम इस उम्मीद में उमड़ना शुरू हुआ कि वहां से उन्हें अपने-अपने शहरों के लिए बसें मिलेंगी। आनन-फानन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि मजदूर कहीं नहीं जाएंगे, उनके खाने-पीने, रहने का इंतजाम हम करेंगे। मीडिया में मजदूरों के पलायन की खबरें सुर्खियां बंटोरने लगीं। सोशल मीडिया में ये तस्वीरें वायरल हो गईं। शाम होते-होते यूपी सरकार ने बसें भेजने का ऐलान कर दिया। दिल्ली सरकार ने भी बसें लगा दीं। अब तक कई मजदूरों को उनके-उनके घर भेजा भी जा चुका है, बिना किसी स्क्रीनिंग के, बिना किसी जांच के। मजदूरों को बसों से पहुंचाने के पीछे नीयत चाहे जो हो, लेकिन हकीकत यही है कि यह मदद के नाम पर उन्हें मरने के लिए छोड़ने जैसा है। क्या दिल्ली सरकार या यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार इस बात की गारंटी लेगी कि इन मजदूरों में से किसी में कोरोना का संक्रमण नहीं था। इसने ग्रामीण भारत में भी कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ा दिया है, जो अब तक बहुत हद तक इस महामारी से अछूता था।


navbharat times
दिल्ली सरकार की नाकामी
दिल्ली सरकार लगातार कह रही है कि वह किसी को भूखे नहीं सोने देगी और लाखों लोगों के लिए खाने-पीने का इंतजाम कर रही है। वह बार-बार मजदूरों से अपील कर रही है कि वे बॉर्डर से लौट आएं, उनकी हर जरूरतों का वह ख्याल रखेगी। लेकिन इन सबसे केजरीवाल सरकार अपनी जिम्मेदारी और अपने गलतियों से पल्ला नहीं झाड़ सकती। लॉकडाउन के दौरान आखिर इतने बड़े पैमाने पर मजदूरों का मूवमेंट कैसे होने दिया गया? डीटीसी बसों के एक तिहाई बेड़े को चलाने का वादा था तो आधे बेड़े को क्यों उतार दिया गया? बसों से मजदूरों को बॉर्डर तक क्यों छोड़ा गया? इन सवालों से दिल्ली सरकार नहीं बच सकती। मजदूरों का पलायन इस बात की भी तस्दीक करता है कि अरविंद केजरीवाल उन्हें भरोसा देने में नाकाम रहें कि उन्हें उनकी कर्मभूमि दिल्ली में भूखों नहीं मरना पड़ेगा।


navbharat times
यूपी सरकार का 'गुनाह'
पलायन कर रहे मजदूरों का समंदर जब दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर उमड़ने लगा तो यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार दबाव में आ गई। आनन-फानन में उसने मजदूरों को लाने के लिए बसें उतारने का फैसला किया। यूपी सरकार के इस फैसले ने अब सूबे के गांवों में भी कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को बढ़ा दिया है। कहां तो मजदूरों के लिए राहत शिविर बनाने की जरूरत थी, जहां उनके रहने, खाने-पीने, इलाज जैसी सुविधाओं का इंतजाम हो और कहां योगी आदित्यनाथ सरकार ने हड़बड़ी में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को बढ़ा दिया है।


पढ़ें: कैसे थमेगा कोरोना? आनंद विहार-धौला कुंआ में हजारों यात्री

जरूरत थी कि मजदूर जहां थे, या जहां हैं, वहीं पर उनके ठहरने, खाने, पीने, दवाई वगैरह का पुख्ता इंतजाम किया जाता। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखने की कोशिश की जाती। ठीक वैसे ही जैसे बाढ़ जैसी विभीषिकाओं के वक्त राहत शिविरों का इंतजाम होता है। लेकिन यूपी सरकार ने हड़बड़ी में मजदूरों को उनके घर भेजना शुरू कर दिया। बिना किसी जांच के। बिना किसी स्क्रीनिंग के। होने को तो यह भी हो सकता था कि मजदूर जिन जिलों के थे, वहां मुख्यालयों पर उनके लिए शिविर बनाकर उन्हें कम से कम 14-15 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखने की व्यवस्था होती। उनकी निगरानी होती। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब अगर इनमें से एक में भी कोरोना संक्रमण पाया गया तो यह इन हजारों मजदूरों और उनके परिवारों के साथ-साथ उनके गांवों लिए भी खतरे की घंटी होगी। ऐसा न हो तभी बेहतर, अगर हुआ तो नतीजे बहुत खतरनाक होंगे।


navbharat times
मोदी सरकार की नाकामी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। तब उन्होंने देशवासियों से हाथ जोड़कर अपील की थी कि वे इन 21 दिनों में बिल्कुल भी घरों से बाहर न निकलें नहीं तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन तो जरूरी था, लेकिन क्या सरकार मजदूरों के सामूहिक पलायन के लिए तैयार थी? मजदूरों का पलायन बताता है कि केंद्र सरकार इन लोगों को यह भरोसा दे पाने में नाकाम रही कि वे भूख से नहीं मरेंगे। पीएम मोदी ने लॉकडाउन के ऐलान के बाद गरीबों के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज का भी ऐलान किया, लेकिन यह भी इन मजदूरों को भरोसा नहीं दिला पाया कि केंद्र या राज्य की सरकारें उन्हें भूख से नहीं मरने देंगी।

देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

ऊपर दिए बॉक्स में अपना ईमेल आईडी लिखें और निश्चिंत रहें। खबरें आपके मेलबॉक्स में पहुंच जाएंगी।
Web Title : mass exodus of migrant workers jeopardize the very purpose of lockdown who is responsible for this mess (Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
अगला लेख

रीजीजू ने एक महीने का वेतन दान में दिया

डिसक्लेमर:यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।
 | Updated: 28 Mar 2020, 11:00:00 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाजपा सांसदों को दिये गये निर्देश पर अपनी ओर से योगदान करते हुए कोविड-19 से लड़ने के लिये एक महीने का वेतन दान में दिया। मोदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये भाजपा के सभी सांसदों को अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रूपये का योगदान देने को कहा था। रीजीजू ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने और नागरिकों की सुरक्षा पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक

navbharat times



नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाजपा सांसदों को दिये गये निर्देश पर अपनी ओर से योगदान करते हुए कोविड-19 से लड़ने के लिये एक महीने का वेतन दान में दिया। मोदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये भाजपा के सभी सांसदों को अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रूपये का योगदान देने को कहा था। रीजीजू ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने और नागरिकों की सुरक्षा पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष की घोषणा की। इसमें कम राशि के दान को भी स्वीकार किया जाता है। हमें भी अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिये भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। मैंने अपना एक महीने का वेतन दान कर दिया है। ’’(यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।)



देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

ऊपर दिए बॉक्स में अपना ईमेल आईडी लिखें और निश्चिंत रहें। खबरें आपके मेलबॉक्स में पहुंच जाएंगी।
Web Title : rijiju donated one month's salary (Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
अगला लेख

कोरोना वायरस: 22 लाख से अधिक सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को मिलेगा 50 लाख रुपये का बीमा कवर

डिसक्लेमर:यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।
 | Updated: 28 Mar 2020, 10:55:00 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित 22.12 लाख सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को 50 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। यह बीमा कवर उन्हें एक राष्ट्रीय योजना के तहत मिलेगा। कोविड-19 से लड़ने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना के तहत इन स्वास्थ्यकर्मियों को कवर किए जाएगा। इसकी घोषणा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गत 26 मार्च को की गई थी। मंत्रालय ने एक आदेश में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत की गई घोषणा के अनुसार, केंद्र सरकार ने कोविड-19 के प्रकोप के

navbharat times



नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित 22.12 लाख सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को 50 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। यह बीमा कवर उन्हें एक राष्ट्रीय योजना के तहत मिलेगा। कोविड-19 से लड़ने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना के तहत इन स्वास्थ्यकर्मियों को कवर किए जाएगा। इसकी घोषणा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गत 26 मार्च को की गई थी। मंत्रालय ने एक आदेश में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत की गई घोषणा के अनुसार, केंद्र सरकार ने कोविड-19 के प्रकोप के खिलाफ लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए बीमा योजना शुरू करने की मंजूरी दी है।" इसमें कहा गया कि सरकारी संस्थानों में स्वास्थ्य कर्मचारी इसके अलावा बीमा योजना में निजी अस्पताल के कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मचारी, स्वयंसेवक, संविदा कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगी और यहां तक ​​कि केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और स्वायत्त स्वास्थ्य सेवा संस्थानों द्वारा काम पर रखे गए आउटसोर्स कर्मचारियों को भी शामिल किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा, ‘‘बीमा सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित कुल करीब 22.12 लाख सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को 90 दिनों के लिए 50 लाख रुपये का व्यापक व्यक्तिगत दुर्घटना कवर" प्रदान करेगा, जिन्हें हो सकता है कि कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित रोगियों के सीधे संपर्क में आना पड़े और उनकी देखभाल में संलग्न होना पड़े और जिन्हें इससे प्रभावित होने का खतरा हो सकता है।’’इस योजना को मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष बजट के माध्यम से वित्तपोषित किया जाएगा। आदेश में कहा गया है, ‘‘लाभार्थी को बीमा कंपनी द्वारा वास्तविक भुगतान अधिकृत केंद्र / राज्य सरकार के अधिकारियों के प्रमाणीकरण के तहत होगा। इस योजना के तहत प्रदान किया जाने वाला बीमा लाभार्थी द्वारा किसी अन्य बीमा कवर के लाभ के अतिरिक्त होगा।’’(यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।)



देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

ऊपर दिए बॉक्स में अपना ईमेल आईडी लिखें और निश्चिंत रहें। खबरें आपके मेलबॉक्स में पहुंच जाएंगी।


Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

सिमरन प्रजापति  with  Rekha Vinod Jain  and  4 others Mon  ·  क्या खुब लिखा है किसी ने ... "बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!" न मेरा 'एक' होगा, न तेरा 'लाख' होगा, ... ! न 'तारिफ' तेरी होगी, न 'मजाक' मेरा होगा ... !! गुरुर न कर "शाह-ए-शरीर" का, ... ! मेरा भी 'खाक' होगा, तेरा भी 'खाक' होगा ... !! जिन्दगी भर 'ब्रांडेड-ब्रांडेड' करने वालों ... ! याद रखना 'कफ़न' का कोई ब्रांड नहीं होता ... !! कोई रो कर 'दिल बहलाता' है ... ! और कोई हँस कर 'दर्द' छुपाता है ... !! क्या करामात है 'कुदरत' की, ... ! 'ज़िंदा इंसान' पानी में डूब जाता है और 'मुर्दा' तैर के दिखाता है ... !! 'मौत' को देखा तो नहीं, पर शायद 'वो' बहुत "खूबसूरत" होगी, ... ! "कम्बख़त" जो भी ...

छिनतई होती रही और सामने से चली गई पुलिस.....

 DB Gaya 28.08.23

Magar Momino pe Kushada hain rahen || Parashtish karen Shauq se Jis ki chahein

  करे गैर गर बूत की पूजा तो काफिर  जो ठहराए बेटा खुदा का तो काफिर  गिरे आग पर बहर सिजदा तो काफिर  कवाकिब में मानें करिश्मा तो काफिर  मगर मोमिनो पर कुशादा हैं राहें  परस्तिश करें शौक से जिस की चाहें  नबी को जो चाहें खुदा कर दिखाएं  इमामों का रुतबा नबी से बढ़ाएं  मज़ारों पे दिन रात नजरें चढ़ाएं  शहीदों से जा जा के मांगें दुआएं  न तौहीद में कुछ खलल इससे आये  न इस्लाम बिगड़े न ईमान जाए । ( मुसद्दस हाली ) __________________________________________________ Padhne k baad kya Samjhe ? Agar Gair Boot ki Puja , Murti Puja , Yani ek khuda k Awala ki kisi Dusre ki puja kare to Kafir  Eesha Alaihissalam ko manne wale Agar Ek Allah ki Parastish karne k sath Eesha Alaihissalam ko Khuda maan Liya to  Fir bhi Kaafir  Aag ki sijdah Jisne Kiya wah bhi kaafir ho gaya  Falkiyaat Aur chaand aur sitaron k Wajud ko Allah ka banaya hua n maan kar Sirf Karishma maan liya to bhi Kaafir ... Lekin Musalmano ki Rahen Aasan aur Wasi  kai...