*👉साध्वी प्रज्ञा के बयान पर कांग्रेस✋ का हमला, कहा- बीजेपी नेता आतंकवादी👹 कसाब के मित्र निकले*

कांग्रेस ने भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की ओर से मुंबई हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे के संदर्भ में की गई विवादित टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी की मांग की है। कांग्रेस ने कहा कि वह प्रज्ञा के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करें। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह आरोप भी लगाया कि प्रज्ञा के 'अक्षम्य बयान' से 'अजमल कसाब के मित्र बीजेपी' का 'देशद्रोही चेहरा' सामने आ गया है।

सुरजेवाला ने कहा, 'आखिरकार यह साबित हो ही गया कि पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब के दोस्त भाजपाई निकले। बीजेपी ने शहीद हेमंत करकरे को देशद्रोही घोषित करने का नाकाबिले माफी जुर्म किया है।' उन्होंने कहा, ' जिन्होंने आतंकवादियों से लड़ते-लड़ते अपने जीवन की कुर्बानी दी डाली और आज उन्हें ही प्रज्ञा ठाकुर ने देशद्रोही घोषित कर डाला। बीजेपी की ओर से इस शहीद का तिरस्कार करने की हद तब हो गई जब करकरे के पूरे वंश के नाश की बात की गई।'

यहां देखें टि्वट-http://v.duta.us/hWfjjwAA
http://v.duta.us/hWfjjwAA
उन्होंने सवाल किया, 'क्या बीजेपी अशोक चक्र विजेता करकरे के पूरे परिवार का सफाया करना चाहती है?' सुरजेवाला ने कहा, "पिछले 70 वर्षों में देश पर सबकुछ न्योछावर करने वालों को अपमानित करने का ऐसा दुस्साहस किसी दूसरी पार्टी नहीं किया।' उन्होंने कहा, 'हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री माफी मांगें और प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करें।' दरअसल, प्रज्ञा ने कहा है कि उन्होंने महाराष्ट्र में एटीएस प्रमुख रहे करकरे से कहा था कि ‘ तुम्हारा सर्वनाश होगा।’

यहां पढ़ें पूरी खबर-http://v.duta.us/OHGidwAA


Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory