Skip to main content

राहुल गांधी-अमित शाह की किस्मत का फ़ैसला आज: आज की पांच बड़ी ख़बरें


तीसरे चरण का मतदानइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES
लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के लिए देशभर में आज 15 राज्यों की 117 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
इस चरण में गुजरात (26), केरल (20), कर्नाटक (14), महाराष्ट्र (14), गोवा (2), असम (4), बिहार (5), ओडिशा (6), उत्तर प्रदेश (10), छत्तीसगढ़ (7), पश्चिम बंगाल (5), दमन और दीव (1), दादर नागर हवेली (1) और जम्मू-कश्मीर (1) की सीटों पर मतदान है.
इस चरण की ख़ास बात ये है कि इसमें बीजेपी और कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव मैदान में होंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से चुनाव मैदान में हैं.
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस चरण में केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार हैं.
प्रज्ञा ठाकुरइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

साध्वी प्रज्ञा, जयाप्रदा के ख़िलाफ़ मामला दर्ज

बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और जया प्रदा पर विवादित टिप्पणियां करने की वजह से मामले दर्ज किए गए हैं.
जया प्रदा ने आज़म खान के बयान को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती पर विवादित टिप्पणी की थी, जिस पर रामपुर ज़िला प्रशासन ने मामला दर्ज किया है.
वहीं निर्वाचन आयोग ने अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद पर विवादित बयान देने के मामले में भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए.
उधर कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर भी बिहार में एक चुनावी रैली के दौरान की गई कथित सांप्रदायिक टिप्पणी को लेकर प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगाई गई है.
नवजोत सिंह सिद्धू पर यह रोक मंगलवार सुबह 10 बजे से प्रभावी हो जाएगी.
मुक्केबाज़ विजेंदर सिंहइमेज कॉपीरइटAFP

दिल्ली में प्रत्याशियों का ऐलान

दिल्ली लोकसभा चुनावों में सोमवार को दो खेल सितारों की एंट्री हो गई. बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली सीट से क्रिकेटर गौतम गंभीर को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं कांग्रेस ने दक्षिण दिल्ली से मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह को टिकट दिया है.
अब दिल्ली में तीनों पार्टियों के प्रत्याशियों को लेकर स्थिति लगभग साफ़ हो गई है. अभी बीजेपी ने उत्तर पश्चिम दिल्ली की सुरक्षित सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. इस सीट से 2014 में उदित राज सांसद थे.
पूर्वी दिल्ली लोकसभा
BJP: गौतम गंभीर, कांग्रेस: अरविंदर सिंह लवली , AAP: आतिशी
दक्षिणी दिल्ली लोकसभा
BJP: रमेश बिधूड़ी, कांग्रेस: विजेंदर सिंह, AAP: राघव चड्ढा
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा
BJP: मनोज तिवारी, कांग्रेस: शीला दीक्षित, AAP: दिलीप पांडे
नई दिल्ली लोकसभा
BJP: मीनाक्षी लेखी, कांग्रेस: अजय माकन , AAP: ब्रजेश गोयल
चांदनी चौक लोकसभा
BJP: हर्षवर्धन, कांग्रेस: जेपी अग्रवाल, AAP: पंकज गुप्ता
उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा (सुरक्षित)
BJP: (अभी घोषित नहीं) कांग्रेस: राजेश लिलोठिया, AAP: गुगन सिंह
पश्चिम दिल्ली लोकसभा
BJP: प्रवेश वर्मा, कांग्रेस: महाबल मिश्रा , AAP: बलबीर सिंह जाखड़
ईरान और भारतइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

ईरान पर सख़्त हुआ अमरीका

अमरीका ने कहा है कि वो भारत समेत आठ देशों को ईरान से तेल ख़रीदने पर दी गई छूट को आगे जारी नहीं रखेगा. अमरीका ने 180 दिनों की ये छूट भारत, चीन, इटली, ग्रीस, जापान, दक्षिण कोरिया, ताइवान और तुर्की को दी थी लेकिन इसकी समयसीमा 2 मई को ख़त्म हो रही है.
अमरीकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने सोमवार को साफ़ कर दिया कि ईरान से तेल ख़रीदने वाले देशों को वो और छूट नहीं दे सकता. ईरान से सबसे ज़्यादा तेल ख़रीदने वालों में चीन के बाद भारत दूसरे नंबर पर है. ऐसे में आने वाले समय में भारत को सऊदी अरब, यूएई, कुवैत और मेक्सिको से ज़्यादा तेल ख़रीदकर इसकी भरपाई करनी होगी. इस मुद्दे पर भारत और अमरीका के बीच तल्ख़ी देखने को मिल सकती है.
भारत सरकार की ओर से इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
श्रीलंका के धमाकेइमेज कॉपीरइटAFP

श्रीलंका में आपातकाल, आज राष्ट्रीय शोक

श्रीलंका में सोमवार आधी रात से आपातकाल लगा दिया गया और सरकार ने आज राष्ट्रीय शोक दिवस की घोषणा की है.
हमलों की जांच के लिए बनाई गई तीन सदस्यीय समिति दो हफ्ते में राष्ट्रपति को जांच रिपोर्ट पेश करेगी.
श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के मौके पर गिरजाघरों और होटलों को निशाना बनाकर किए गए हमले में 290 लोगों हो गई और 500 से ज़्यादा लोग घायल हैं.
राजधानी कोलंबो, नेगोम्बो और पूर्वी तट पर बाट्टीकोला में धमाके किए गए.

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory